abhiwrites

Add To collaction

एक खत यादों की संदूक से

एक खत यादों की सन्दूक से

कुछ बातें कुछ यादें लिखी थी!
तुमसे बिछड़ कर टूटती सांसे लिखी थी!

नजरों का पहला खेल लिखा था!
तेरी चुन्नी मेरे कुर्ते का मेल लिखा था!

रातों का सुकूँन लिखा था!
तुझे पाने का जूनून लिखा था!

तेरी मजबूरी और मेरी मंजूरी की कहानी लिखी थी!
मैं तेरा राजा और तू मेरी रानी लिखी थी!

बेबस सर्द रातों का खुमार लिखा था!
मैने उसके लिए बेहद प्यार लिखा था!

सितम भरा नवंबर और रोया हुआ दिसंबर लिखा था!
हर जगह  ख़ुद को जमीं उसे  अंबर लिखा था!

मोहब्बत की कहानी लिखी थी!
मैंने खत में अपनी पूरी जवानी लिखी थी!

#Abhiwrites❣

   22
8 Comments

Pratikhya Priyadarshini

04-Dec-2022 09:35 PM

Well done ✅

Reply

Teena yadav

04-Dec-2022 06:32 PM

Amazing

Reply

Mahendra Bhatt

04-Dec-2022 08:46 AM

Nice 👍🏼

Reply